आज पुलिस लाईन में राज्यमंत्री डा0 सोमेन्द्र तोमर की उपस्थिति में स्वतंत्रता दिवस समारोह व हर घर तिरंगा कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सैनानियो के परिजनो, रिटायर्ड कैप्टन सतीश कुमार यादव को सम्मानित किया गया। विभिन्न विद्यालयो के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति/सांस्कृतिक मनमोहक नाट्य/गीत प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। राज्यमंत्री ऊर्जा ने कहा कि यह बदलता हुआ हिन्दुस्तान, बदलता हुआ उत्तर प्रदेश और बदलता हुआ मेरठ है। जब हम आजादी की बात करें तो यह तिरंगा सिर्फ एक सामान्य ध्वज नहीं है। इस आजादी के लिए कितने शहीदो ने अपनी शहादत दी। हम सुरक्षित रहें हमारा देश सुरक्षित रहे इ