क्वारब डेंजर जोन का मंगलवार को जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति, सड़क की वर्तमान दशा तथा संभावित खतरनाक स्थलों का गहन अवलोकन किया। शाम करीब 05 बजे जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बड़े वाहनों के लिए भी रास्ता खोलें क्योंकि इससे आमजन बड़े स्तर पर प्रभावित हो रहा है।