महुआ के डोगरा चौक स्थित वस्त्र वाटिका कपड़ा दुकान में बिजली के शॉर्ट सर्किट लगने से लाखों की संपत्ति जल कर खाक हो गए मामले में पिडित दुकानदार सुरज कुमार ने शुक्रवार को 4:00 बजे महुआ अग्निशमन विभाग को दिए आवेदन में लिखा है कि घटना में रेडीमेड कपड़ा पंखा सीसीटीवी कैमरा सहित अन्य सामान लगभग 36 लाख के जलकर खाक हो गए जबकि 9600 नगद भी जलकर खाक हो गया