बुहाना उपखंड के बोहरा वाला कुआं के पास एक सुनसान मकान में मंगलवार सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान लाम्बी अहीर निवासी महेंद्र (40) पुत्र यादराम के रूप में हुई है, जो पिकअप वाहन चालक बताया जा रहा है। सुबह करीब 7 बजे ग्रामीणों ने मकान के अंदर शव देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पचेरी कलां पुलिस मौके पर पहुंची।