भारत रत्न पंडित गोबिंद बल्लभ पंत समारोह समिति द्वारा अगामी10सितम्बर को स्याल्दे के भाकुड़ा में गोबिंद बल्लभ पंत की जयंती समारोह भब्य रूप में मनाया जायेगा।जिसकी समिति द्वारा व्यापक तैयारी की जा रही है।समिति के संयोजक विजय ने सोमवार 7बजे के आसपास बताया है।कि उपजिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी को कार्यक्रम में सहयोग करने के निर्देश दिए है।