पाली थाना अंतर्गत प्रकाशनगर एमपीईबी शासकीय कॉलोनी में चोरों ने एक मकान की दीवाल पर सेंधमारी कर लाखों रुपए के गहने व नगदी पर हाथ साफ कर दिया है। जिसमे यह चोरी राजेश प्रजापति पटवारी के यह हुई है।जानकारी अनुसार सुबह उस वक्त जब परिवार के लोग सोकर उठे और अलमारी पर नजर गई तो अलमारी खुली हुई और अलमारी का सामान बिखरा हुआ पाया गया बाहर जाकर देखा तो दीवाल में एक बड़ा.