कुल्लू जिला में आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राशन पहुंचाने के लिए अब वायु सेवा के हेलीकॉप्टर की मदद ली जा रही है। आज कुल्लू से दो उड़ानों के माध्यम से सेंज घाटी के दूरदराज के क्षेत्र शाक्ति और मरोड़ में राशन पहुंचाया गया। उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश ने बताया कि जिला प्रशासन प्रभावित क्षेत्र में मदद पहुंचाने का हर संभव प्रयास कर रहा है।