जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर ख्वाजा टेकरी पर बाबा हाजी मोहम्मद हुसैन चिश्ती कलंदर की दरगाह पर लगने वाले तीन दिवसीय उर्स के शुभारंभ के साथ आज शनिवार शाम 5 बजे ख्वाजा गरीब नवाज के चिल्लाह शरीफ और बाबा हाजी मोहम्मद हुसैन चिश्ती कलंदर की बारगाह में चादर और फूल की रस्म अदा की गई। अकीदतमंदों ने बड़ी श्रद्धा और सम्मान के साथ चादर पेश की,और गुलाब ,केवड़ा,चमेली आदि फूलों