लालबर्रा जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चिचगांव–नवेगांव मार्ग पर नहर पुलिया का निर्माण कार्य गंभीर सवालों के घेरे में है। ग्रामीणों ने सोमवार को दोपहर आरोप लगाया है कि ठेकेदार पुल निर्माण में कम मात्रा में लोहा और घटिया सामग्री का उपयोग कर रहा है। सरपंच गोविंद पटले ने बताया कि पूरी तरह क्षतिग्रस्त पुराने स्ट्रक्चर को ही आधार बनाकर नया पुल बनाया जा रहा है।