मलाही पुलिस ने अलग-अलग जगहों से विभिन्न कांड मे चार अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस के द्वारा अभियान के तहत उक्त कार्रवाई की गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि 20 लीटर देसी शराब के साथ अभियुक्त सिपाही कुमार साकिन सोनवाल उत्तर पट्टी,शराब के सेवन मे चटिया टोला मठ से अभियुक्त राजू कुमार,सिरनी बाजार से संतोष चौधरी एवं मझरिया गांव से वारंटी बृज किशोर यादव को गिरफ्