जानकारी शुक्रवार दोपहर 12 बजे मिली शाहाबाद कस्बे के किले में स्थित पीर हक्कानी बाबा की दरगाह पर एक दिवसीय मेले का आयोजन किया गया, शहजाद अली ने बताया की पीर हक्कानी बाबा का मेले का आयोजन किया जाता है जो की लंबे समय से लगता आया है यहां पर शिवपुरी सहित अन्य स्थानों से भक्त पहुंचते है और बाबा साहब के दर्शन करते है और चादर पेश की जाती है।