जिला हाथरस में आज शनिवार दोपहर 1 बजे दो पक्षों में जमकर ईट पत्थर चले एवं मारपीट हो गई हाथरस जंक्शन थाना क्षेत्र के गांव अनिरुद्धपुर में गोबर डालने को लेकर दो वृद्ध महिला एवं हाथरस गेट थाना क्षेत्र के गांव नगला खान में तीन पुरुष मामूली बात से मारपीट में घायल हो गए दोनों थानों में घायलो द्वारा हुई शिकायत के आधार पर पुलिस ने सभी घायलों का मेडिकल कराया है!