विद्यापतिनगर। थाने क्षेत्र के गढ़सिसई पंचायत के गोलोरिया स्कूल बाहा के समीप गढ़सिसई- घटहो मुख्य पथ पर मंगलवार की रात्रि में अपराधियों ने बाइक सवार से बाइक छीनकर फरार हो गया। जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात्रि आठ बजे के करीब साहिट बड़इटोल निवासी सुनील कुमार के पुत्र राजीव कुमार सरायरंजन से बाइक से साहिट अपने घर लौट रहा था।