प्रदेश में खाद की भारी किल्लत से परेशान किसानों ने शनिवार दोपहर एक बजे क़रीबन आम आदमी पार्टी के बैनर तले तहसील मुख्यालयों पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। किसानों का आरोप है कि घंटों लाइन में लगने के बाद भी खाद नहीं मिल रही, जिससे बोआई का काम ठप पड़ा है। दबरई जिला मुख्यालय पर आम आदमी पार्टी ने महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौपा।