ड्यूटी मजिस्ट्रेट व पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर पालिका टीम ने शुक्रवार को बावल के प्राणपुरा मोड़ के पास सरकारी भूमि में बने अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। प्राणपुरा मोड़ के पास बावल के एक व्यक्ति ने नगर पालिका की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर दुकान बनाई हुई थी। अवैध कब्जाधारी को अतिक्रमण हटाने के लिए नगर पालिका कई बार नोटिस दे चुकी है।