मांडा थाना क्षेत्र के दसवार गांव निवासी राजमणि मौर्या मंगलवार दोपहर के वक्त खेत में मटर तोड़ने के लिए गए थे। उसी दरमियान तेज बरसात एवं गरज पटक के बीच आकाशीय बिजली गिरने से किसान चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर ग्रामीणों के साथ परिजन मौके पर पहुंचे। जिसे देख परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम भेज दिया।