रोहट के नेशनल हाईवे 62 निंबली के निकट जोधपुर से ट्रक में सरसों भरकर सुमेरपुर जा रहे हैं ट्रक में अचानक शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गई आज को देखकर चालक सुनील ने कूद कर अपनी जान बचाई घटना की जानकारी मिलने पर दमकल भी मौका स्थल पर पहुंची और पुलिस भी।