शनिवार की शाम 6:00 बजे उरई तहसील क्षेत्र के जेल रोड स्थित आरोपी के घर में जिला प्रशासन ने बलवा आगजनी के आरोप में बुलडोजर से कार्यवाही की, वहीं शताब्दी रोडवेज एजेंसी कार्यालय में बवाल हुआ और आगजनी की घटन को अंजाम दिया गया, जिसके आरोपी के घर में प्रशासन ने बुलडोजर से कार्यवाही करते हुए नेस्तनाबूद किया है।