गुना एसपी ऑफिस में रखी महिला कर्मचारी की स्कूटी में घोड़ा पछाड़ सर्प निकला है। 22 अगस्त को महिला कर्मचारी सुमन प्रजापति ने बताया, एसपी ऑफिस में पदस्थ है, एसपी ऑफिस पार्किंग में स्कूटी रखी थी। जिसमें लोगों को सर्प दिखा। सर्प मित्र को बुलाया जिसने सुरक्षित रेस्क्यू किया। सर्प मित्र ने सर्प का नाम घोड़ा पछाड़ बताया है। जिसे सिंगवासा के जंगल में छोड़ा गया।