नगरीय प्रशासन के नर्मदापुरम संभागीय नवागत संयुक्त संचालक आर.एस. मंडलोई ने गुरुवार को बनखेड़ी नगर परिषद कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। दौरे की शुरुआत कार्यालय के सभी कक्षों का अवलोकन कर की गई। इसके बाद सभा कक्ष में बैठकर विभागीय कार्य योजनाओं की समीक्षा एवं अधिकारियों-कर्मचारियों की बैठक ली गई। बैठक में संयुक्त संचालक ने सबसे पहले राजस्व वसूली की जानकारी ली।