गुराबन्दा प्रखण्ड के बालिजुड़ी गांव निवासी सरोज पाल की जंगली हाथी की चपेट में आने से शोमवार देर रात मौत हो गयी थी। जिसके बाद वन विभाग की ओर से पीड़ित परिवार को तत्काल 25 हजार रुपये की मुआवजा राशि प्रदान की गई थी। जहां विधायक की पहल ओर ओर अतिरिक्त 25 हजार राशि मुआवजा के रूप में वन विभाग ने मुहैया कराया।