ठाकुर गंगटी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न दुर्गा मंदिरों में पूजा की धूम मची हुई है। 24 सितंबर बुधवार को 4 बजे तीसरी पाठ हुई।मोरडीहा दुर्गा मंदिर में कुल पुरोहित पंकज कुमार झा पाठ सुना रहे हैं।भगैया में भव्य पंडाल बन रहा है।माल मंडरो में11वीं तिथि की रात्रि कुमकुम भारती का कार्यक्रम होगा।चपरी,बनियाडीह मिश्र गंगटी,ठाकुर गंगटी में नवमी,दशमी तिथि को भव्य मेला लगेगी