जिले के खेल परिसर में तीन दिवसीय राष्ट्रीय खेल दिवस अभियान का आज रविवार प्रातः 11:00 बजे साइकिलिंग रेस के साथ भव्य समापन हुआ।समापन अवसर पर 3 किलोमीटर साइकिलिंग रेस खेल परिसर से रोडधा मार्ग तक आयोजन किया गया,जिसमें खिलाड़ियों ने बड़े उत्साह और जोश के साथ भाग लिया। प्रतियोगिता की शुरुआत खेल परिसर से सांसद श अनीता चौहान,कलेक्टर बेडेकर ने हरी झंडी दिखाई।