वन विभाग की टीम ने गुरुवार की सुबह राजमहल क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर अवैध लकड़ी से भरे दो वाहनों को जब्त किया है। कार्रवाई के दौरान टीम ने एक टेंपू और एक भुटभुटिया वाहन को पकड़ लिया। वन विभाग की टीम को देखते ही चालक मौके से फरार हो गए। वन क्षेत्र पदाधिकारी पंचम दुबे ने गुरुवार को अपराह्न करीब 4 बजे जानकारी दी।