बांदीकुई में शनिवार दोपहर 2:30 बजे काले बादलों के साथ तेज बारिश शुरू हुई। आधे घंटे तक हुई बारिश से शहर में कई जगह जलभराव हो गया। दौसा बांदीकुई हाईवे पर बडियाल खुर्द में टेंपो पलट गया जिससे यातायात बाधित हो गया और सड़क पर सामान बहने लगगया स्थानीय रहागीरों ने टेंपो चालक की मदद करते हुए टेंपो को सिदा किया और सामान को एकत्रित किया इस दौरान यातायात बाधित रहा