बेंगलुरु वायु सेना छावनी में वारंट ऑफिसर के पद पर कार्यरत कुशमाहा निवासी संजीव कुमार का पार्थिवमौत शरीर पैतृक गांव पहुंचते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। अंतिम संस्कार अजय नदी घाट में किया गया। विभाग के द्वारा 33 राउंड आसमानी फायरिंग कर उन्हें सलामी दी गई। पूर्व कृषि मंत्री बादल पत्रलेख,थाना प्रभारी कौशल कु सिंह सहित विभिन्न वायु सेवा के अधिकारी मौजूद थे।