मंगलवार को शाम 7 बजे मिली जानकारी अनुसार बरवाला में गैस सिलेंडर में अचानक लगी आग से बड़ा हादसा हो गया। हादसे में दो महिलाएं और एक व्यक्ति झुलस गए, जिन्हें गंभीर हालत में पंचकूला के सेक्टर-6 स्थित अस्पताल में रेफर किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, गीता नामक महिला सबसे ज्यादा झुलसी है, जिसके हाथ, बाजू और पैर आग की चपेट में आ गए।