बटसार पंचायत के स्वच्छता कर्मियों ने शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे मानदेय भुगतान की मांग को लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंच बीडीओ को आवेदन दिया है .आवेदन देकर स्वच्छता कमी राजेंद्र दास, कमल किशोर दास,गुण सागर दास,अशोक दास,छोटेलाल मंडल ,सकलदीप पासवान आदि ने कहा है कि वे लोग करीब दो वर्षों से घर-घर जाकर गीला एवं सूखा कचरा का उठाव कर रहे हैं.