देवरी पंकज कुमार पंडित ने न्यायालय में परिवाद पत्र दायर कर बबली कुमारी, बच्चू पंडित, उगन पंडित, रेखा देवी, नितेश कुमार पांचों ग्राम बसमता सरौन थाना चकाई व नकुल पंडित, सीता देवी दोनो ग्राम सिकरुडीह के वुरुद्ध गाली गलौज करते हुए जान से मार देने की नीयत से मारपीट करने व सोने चांदी का जेवरात व आठ हजार रुपये नगद राशि छीन लेने का आरोप लगाया है।