#Lucknow_violence-_लखनऊ के #जानकीपुरम में विवाद: गैस कटिंग से मना करने पर परिवार पर हुआ लाठी-डंडों से हमला, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल !? #Lucknow_violence-_राजधानी_लखनऊ के #जानकीपुरम थाना क्षेत्र के रमपुरवा गांव में शनिवार को एक मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। जानकारी के अनुसार, गांव में गैस कटिंग का काम किया जा रहा था, जिसे लेकर एक व्यक्ति ने आपत्ति जताई और गैस कटिंग करने से मना किया। इसी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि सामने वाले पक्ष ने पूरे परिवार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।