3 सितंबर बुधवार सुबह 6:00 बजे के आसपास घर के बाहर दिल्ली में मजदूरी करने वाले युवक का शव मिलने से परिजनों में कोहराम तथा ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। परिजनों के द्वारा सूचना पुलिस को दी गई। युवक दिल्ली से मंगलवार को घर आने के लिए निकला था। जिसका बुधवार को सुबह घर के बाहर बैग एवं मृत अवस्था मे पाया गया। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस जांच कर रही है।