मानिकपुर थाना क्षेत्र के गांव ऐलहा बड़ेया में बीते रविवार देर शाम, करीब 7 बजे शौच क्रिया को घर से बाहर गई महिला, चुनकी पत्नी तीरथ प्रसाद के पैर में सर्प लपट कर सर्प ने उसे दो बार डसा, हालत बिगड़ने पर उसे CHC में भर्ती करवाया गया,हालत में सुधार न होता देख ,डॉक्टर ने उसे गंभीर हालत में रविवार-सोमवार मध्य रात्रि करीब 12 बजे जिलाअस्पताल रेफर कर दिया है।