ठेमी थाना अंतर्गत बम्होरी निवासी एक महिला एसपी ऑफिस पहुंची और उसने अपने ससुर पर आरोप लगते हुआ बताया कि उसका ससुर उसे काम पर नही जाने देता और खाना भी नही दे रहा हैं।जिससे उसके घर में खाने के लाले पड़ गए हैं और दो-दो बच्चों का भोजन भी नही है।वही महिला ने एसपी से मांग की है कि उसे उसका हक दिलाया जाए और कही उसके साथ कोई घटना घटती है तो उसका जिम्मेदार उसका ससुर