गाजीपुर जिले के रेवतीपुर थाना क्षेत्र के नवली गाँव से मंगलवार की शाम चार बजे एक नवली गाँव के पूरब तरफ बाढ के पानी से भरे नहर में स्नान करते समय 15 वर्षीय किशोर राकेश राम की डूबकर मौत हो गई,सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।हादसे की सूचना मिलते ही परिजन सहित ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड पडे,लोगों ने कडे मशक्कत के करीब एक घंटे बाद शव को बार निकाला जा सका।