शिवपुरी जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के ग्राम अलकी के रहने वाले अमित यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि घर की महिलाओं में कचरा फेंकने को लेकर विवाद हो रहा था। जब उसके दादा रामसेवक यादव समझाने गए तो दादा के भाई के बेटे देवेंद्र यादव ने उन पर फरसा से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें शिवपुरी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।