बभनी स्थित बी-पैक्स सहकारी समिति पर यूरिया खाद के लिए किसानों की भारी भीड़ जमा हुई। धान की फसल की टॉप ड्रेसिंग के लिए यूरिया की मांग बढ़ने से समिति पर लंबी कतारें लगीं। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा। शुक्रवार की सुबह लगभग साढ़े 11 बजे समिति पर 8 गांवों के किसान यूरिया लेने पहुंचे। बड़ी संख्या में महिला किसान भी खाद लेने आईं।