श्योपुर। मुस्लिम समाज के पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब की योमे पैदाइश पर शुक्रवार को दोपहर 12 बजे ग्राम कनापुर में प्रोग्राम ए जलसा का आयोजन किया गया जिसमें कनापुर सहित आसपास के गांवो के मुस्लिम बंधु मौजूद रहे और खुदा की नेमत में संगीत निशा का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रसिद्ध युवा गायक इल्तेमाश खान ने नाते शरीफ कलाम पेश किया जिसे सुनकर सभी लोगो ने खूद दाद दी।