चलकुशा प्रखंड के जमसोती निवासी अरुण रजक की पुत्री आरांसी कुमारी की रांची के सायनेरजी ग्लोबल हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। बकाया बिल भुगतान नहीं होने पर अस्पताल में सव देने से इनकार कर दिया । सूचना मिलते ही बुधवार दोपहर 1:00 बजे बरकट्ठा के पूर्व विधायक जानकी यादव हॉस्पिटल पहुंचे और सव को वापस दिलाया।