ग्राम मेहन्दी निवासी बालूसिंह ने पुत्र प्रधानसिंह के हैण्ड क्रश इंजरी के उपचार हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करवाने हेतु मंगलवार दोपहर 2 बजे कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार रेड़क्रास सोसायटी से तत्काल 15 हजार रुपए स्वीकृत करते हुए अपर कलेक्टर आरपी वर्मा द्वाराराशि का चैक आवेदक को प्रदान किया गया।