बांदा शहर के केन नदी विसर्जन स्थल पर शनिवार की दोपहर से गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा रहा है। भक्ति अपने-अपने गणपति की प्रतिमा को लेकर यहां गाजे बाजे के साथ पहुंच रहे हैं। और नाम आंखों से गणपति बप्पा को विदाई दे रहे हैं। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर यहां पर पुलिस प्रशासन तैनात है और शांतिपूर्ण ढंग से गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा रहा है।