पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बरसात लोगों के लिए आफत बनकर बरस रही है। बरसाती पानी जहां लोगों के घरों में घुस गया है, वहीं कच्चे मकानों को भी क्षति पहुंच रही है। इसी कड़ी में गांव रिसालियाखेड़ा में एक मकान की दीवार ढह गई, गनीमत रही कि जानी नुकसान होने से बच गया। सोमवार दोपहर 1 बजे के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण नुकसान हो रहा हैl