बानमौर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित सर्जिकल कॉटन बनाने की फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। आग फैक्ट्री के गोदाम में लगी जिससे वहां तैयार रखी सर्जिकल कॉटन जल कर पूरी तरह से रख हो गई। हादसा शाम 6 बजे शॉर्ट सर्किट से हुआ। आग लगने के बाद मौके पर पहुंची बानमौर और मुरैना की दमकल ने आग पर काबू पाया। खेड़ापती सर्जिकल के ऑनर दिनेश गोयल आगरा उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।