कुटिया रोड स्थित कुटिया मंदिर में श्री रानी सती दादी जी का दो दिवसीय भादो अमावस्या के पहले दिन शुक्रवार को 1 बजे से कार्यक्रम शुरू हुआ।इस दौरान पहले मेंहदी उत्सव हुआ जिसमें रानी सती दादी जी को महिलाओ के द्वारा मेंहदी लगाई गई। उसके पश्चात रात्रि में ज्योत ओर दादी जी को श्रृंगार एवं सावामानि का भोग लगाया गया।