खरगोन के अवरकच्छ की नवविवाहित बेटी ने पति पर गैस चूल्हे पर गर्म चाकू चेटाने के आरोप लगाए है। उसे पति ने नापसंद होने व दहेज की मांग कर प्रताड़ित किया है। पीड़िता का भाई ससुराल जाकर बहन को मुश्किल से बचाकर लाया। 6 माह पहले ही शादी हुई थी। पुलिस की मदद से खरगोन जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसके हाथ, पैर व शरीर पर दागने के कई घाव है।