अयोध्या। लखनऊ एसटीएफ की अयोध्या यूनिट ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। बुधवार दोपहर 1:00 बजे टीम ने कैंट थाना क्षेत्र के कौशलपुरी कॉलोनी गेट के पास छापेमारी कर दो तस्करों को 34 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया। तस्कर उत्तर प्रदेश सरकार लिखी हुई स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से गांजे की सप्लाई कर रहे थे, जिससे पुलिस को चकमा देने की कोशिश की जा रही थी।