क्षेत्र में विगत दिनों आई भारी बारिश एव बाढ़ के बाद जिले के गीदम विकासखंड के समलूर, सियानार व बिंजाम ग्राम पंचायतों का दौरा करते हुए कलेक्टर कुणाल दुदावत ने प्रभावित ग्रामीणों से घर-घर जाकर मुलाकात की और उनकी समस्याओं को गहराई से समझा। समलूर के कबाड़ीपारा, सियानारा के महारापारा, नदी किनारे पारा तथा बिंजाम के पटेलपारा का कलेक्टर ने दौरा किया। प्रभावित परिवारो