जनपद की कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के कचनार पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने सड़क पर एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हुआ, जिनको उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया है। व्यक्ति की मौत के बाद परिवार में मातम का माहौल है। पुलिस तहकीकात में जुटी है।