सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कठेला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत तेनुआ से लड़की लेकर फरार होने के चक्कर में खेत में मिले दो युवक को चोर समझ कर गांव वालों ने जमकर पीटा फिर क्या पुलिस के हवाले। मिली जानकारी के अनुसार ये लड़के कल ही मुंबई से आए थे और लड़की को फिर से मुंबई जाने के प्लान में थे लेकिन गांव वालों ने इनके सपने को किया चूर चूर।