चेवाड़ा प्रखंड अंतर्गत अनदौली गांव में शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे एसटीएफ व स्थानीय पुलिस दल फरार अभियुक्त को पकड़ने पहुंची। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया और अभियुक्त को छुड़ा लिया। घटना का वीडियो शनिवार सुबह 10 बजे से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ग्रामीणों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक साफ दिखाई दे रही है।