पूर्व मंत्री और धर्मशाला के भाजपा विधायक सुधीर शर्मा ने सरकार पर आपदा पीड़ितों की अनदेखी का आरोप लगाया, उन्होंने कहा कि केंद्र ने 2023 से अब तक हिमाचल को 5,300 करोड़ व मौजूदा आपदा के लिए 1,500 करोड़ रुपये दिए हैं, लेकिन राहत सही तरह से नहीं पहुंच रही, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक लाख मकानों को मंजूरी मिल चुकी है और पहली किस्त भी जारी हो चुकी है।